एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। श्रमिक संगठन इंटक (INTUC) और भामसं (BMS) साथ मिलकर पांच सुत्री मांगो के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। उक्त जानकारी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (तिवारी गुट) के राष्ट्रीय महासचिव तथा इंटक के राष्ट्रीय सचिव व् प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी ने दी।
फौजी ने बताया कि कोयला क्षेत्र में मजदूर आंदोलन को धारदार बनाने के लिए मैन टू मैन संपर्क अभियान के साथ साथ पीट मीटिंग तथा युद्घ स्तर पर मजदूर सभाओं की शुरूआत कर दिया गया है। जिसमें मुख्य रूप से कोयला उद्योग में कॉमर्शियल माइनिंग,काम की अवधी 8 घंटे से 12 घंटा करने, श्रमिक कानून में बदलाव करने आदि के विरोध में एक से 15 जून तक संपर्क अभियान चलाने, 14 जून को भामसं के साथ संयुक्त सम्मेलन करने तथा 15 से 30 जून तक सांसदों से संपर्क कर आंदोलन को समर्थन देने की अपील किया जायेगा। मौके पर फौजी के साथ मजदूर नेता डॉ संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
424 total views, 1 views today