ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) नीतीश कुमार सिंह ने बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेश के आलोक में अनुमंडल के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य को पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में लॉक डाउन की अवधि की फीस अभिभावकों से नहीं लेने की हिदायत दी है।अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 17 मई तक संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है। जिसके कारण प्रायः सभी नागरिक को किसी ना किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बेरमो अनुमंडल अंतर्गत अधिकांश छात्र छात्राएं गरीब परिवार से आते हैं। जिनके माता-पिता या अभिभावक गण या तो निजी व्यवसाय कर या छोटी-मोटी नौकरी या व्यवसाय कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं। दूरभाष से लगातार ऐसी सूचना मिल रही है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों से विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के बंद अवधि के दौरान की ट्यूशन फी और बस फी जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे अभिभावकगण त्रस्त हैं।
अतः उपायुक्त बोकारो एवं सचिव झारखंड अधिविद शिक्षा परिषद के द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस कठिन परिस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संपूर्ण लॉक डाउन या बंद की अवधि का ट्यूशन फी और बस फी ना लिया जाए अर्थात शुल्क माफ कर दिया जाये और छात्रों के हित में स्टडी मैटेरियल वीडियो/पीपीटी के रूप में अभिभावकों से व्हाट्सएप ईमेल स्कूल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये। यदि सरकार के निर्देश के विरुद्ध किसी भी विद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को या उनके अभिभावकों को स्कूल बंद के दौरान ट्यूशन फी या बस फी उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाया जाने की सूचना मिलती है तो उसे राज्य सरकार एवं उपायुक्त बोकारो आदेश की अवहेलना मानते हुए विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
318 total views, 1 views today