एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। डीआरडीए निदेशक सादात अनवर ने 9 अगस्त को चंदनकियारी प्रखंड का भ्रमण कर रूर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। निदेशक डीआरडीए सादात अनवर द्वारा साबडा व बराजोर ग्राम में सोक पीट, मशरूम उत्पादन केंद्र तथा मधु मक्खी पालन योजनाओ का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा रूर्बन मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि चंदनकियारी प्रखंड में रूर्बन मिशन के तहत साबरा, चंद्रा व बाराजोर सियालजोरी क्लस्टर में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, रूर्बन के क्षॆत्रिय नियोजन विशेषज्ञ राम सुंदर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।
338 total views, 1 views today