ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। भारतीय महिला संघ पेटरवार द्वारा 15 जून को तेनुघाट (Tenughat) शक्ति महिला मंडल एवं अन्य महिला मंडल के सदस्यों को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव हेतु बरतने वाले सावधानी के बारे में जागरूक करने के लिए तेनुघाट पंचायत खुशी ग्राम संगठन की एसएचजी रंजू कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष ममता देवी ने किया। इस अवसर पर एसएचजी रंजू ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु महिलाओं को ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है।
ताकि समाज के सभी लोगों को जागरूक कर इस संक्रमण की रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभा सके। महिला मंडल के सदस्यों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताया गया।उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि मास्क, हैंड वाश, सोशल डिस्टेंस वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा कवच है। सभी महिलाओं को कहा गया कि दैनिक जीवन में अपनाते हुए समाज के सभी लोगों को जागरूक करें। जिससे हम कोरोनावायरस से बच सके। इस अवसर पर रीना सिन्हा, शालिनी सिन्हा, पूनम सिन्हा, सुजाता प्रसाद, पूजा देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
450 total views, 2 views today