बोकारो। ”खुले में शौच से आजादी सप्ताह” के अवसर पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने स्वच्छता रथों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार के निदेशानुसार 09 से 15 अगस्त तक जिले में खुले में शौच से आजादी सप्ताह मनाया जा रहा है। स्वच्छता रथों को रवाना करते हुए उपायुक्त श्री रे ने कहा कि रथ प्रत्येक प्रखण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन जागरूकता का काम करेंगे तथा लोगों को शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में बतायेंगे।
स्वच्छता सप्ताह के दौरान सभी पंचायतों में लोक कला समुहों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र तथा विद्यालय स्तर पर खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में केवल वैसे ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे जिनके घर में शौचालय है एवं शौचालय का उपयोग किया जा रहा हो।
स्वच्छता सप्ताह के दौरान 13 अगस्त को कसमार प्रखण्ड के बगदा पंचायत मुंगो ग्राम में जिले की सभी महिला मुखियाओं का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। ये महिला मुखियायें कसमार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का उस दिन दौरा कर लोगों को शौचालय निर्माण एवं शौचालय के उपयोगो की जानकारी देंगे। साथ ही 14 अगस्त को सभी प्रखण्डों में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता संबंधी डाॅक्युमेन्ट्री फिल्म भी दिखाई जायेगी।
समाहरणालय परिसर में फ्लैगअप के दौरान डीपीएलआर -सह- नोडल पदाधिकारी एसबीएम श्री एस.एन.उपाध्याय, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चास श्री शशि भुषण पुरन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तेनुघाट श्री राम प्रवेश राम, जिला स्वच्छता प्रेरक श्रीमती मैत्री गांगुली सहित एसबीएम के सभी कर्मी उपस्थित थे।
395 total views, 1 views today