बेरमो मुख्यालय तेनुघाट में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। कोरोना के चलते झंडोत्तोलन के समय को संक्षिप्त किया गया। पूर्व की भांति इस बार कहीं भी स्कूल के बच्चे भाग नहीं लिए। झंडोत्तोलन कार्यक्रम इस प्रकार रहा।
जिला जज प्रथम उत्तम आनंद ने व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में, अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने चिल्ड्रन पार्क, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, आवास एवं शहीद पार्क में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस रजक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में, गोमियां पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय तेनुघाट एवं मोहन गंझु चौक में, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जेल अधीक्षक छबिबाला बारला ने तेनुघाट जेल एवं डिग्री कॉलेज तेनुघाट में तिरंगे को सलामी दी।
कार्यपालक दंडाधिकारी सह जेल अधीक्षक छवि बाला बारला तेनुघाट जेल में झंडोत्तोलन करते।
पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ ने तेनुघाट इंटर कॉलेज में, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने अधिवक्ता संघ कार्यालय में, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह ने तेनुघाट ओपी में, प्रेस क्लब में अध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद, तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने पंचायत भवन एवं बिरसा चौक तेनुघाट में, घरवाटांड़ पंचायत के मुखिया दीपचंद यादव ने पंचायत भवन में तिरंगा फहराया।
पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ।
सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने पंचायत भवन एवं वाटसन समिति में, चापी पंचायत के मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम चापी पंचायत भवन में, भारत माता न्यास परिषद के महासचिव अनादि कुमार दे ने भारत माता मंदिर प्रांगण में, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, डेम डिवीजन, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में प्रचार्य यूपी सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्या अर्चना मिश्रा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्या पुष्पा रानी, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन अनुराधा बारला, मध्य विद्यालय तेनुघाट, किरण बेबी पैराडाइज, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी विद्यालयों एवं संस्थानों पर, सहारा इंडिया साड़म बाजार में फ्रेंचाइजी मैनेजर एसएन प्रसाद ने तिरंगा फहराया तथा तिरंगे को सलामी दी।
गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार।
इसके आलावा भारतीय स्टेट बैंक तेनुघाट, बैंक ऑफ इंडिया, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, डैम डिवीजन आदि में सादगीपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया। वहीं चिल्ड्रेन पार्क तेनुघाट में झंडोत्तोलन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस रजक एवं एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र के द्वारा बेरमो अनुमंडल के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया उनमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेलेन बारला, एमटीएस मनोज कुमार, एलटी परमानंद दास एवं सफाई कर्मी विनोद राम शामिल हैं।
575 total views, 1 views today