तेनुघाट/ बोकारो। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धूम धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में जिला जज प्रथम उत्तम आनन्द, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने एस डी ओ आवास, कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क, तेनुघाट इंटर कॉलेज में बेरमो डी एस पी प्रदीप पल कचक्षप ने डी एस पी कार्यालय एवं मोहन गंझू चैक, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने अधिवक्ता संघ परिसर में, गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट डिग्री कॉलेज में, जेल अधीक्षक साकेत कुमार सिन्हा ने तेनुघट जेल में, कार्यपालक दंडाधिकारी ने बिरसा चैक में, तेनुघाट के मुखिया रेखा सिंह ने तेनुघाट पंचायत भवन में, तेनुघाट नवोदय विद्यालय में प्राचार्य यू पी सिंह, डी ऐ भी तेनुघाट में प्राचार्य अर्चना मिश्रा, किरण बेबी पैराडाइज स्कूल तेनुघट के सचिव हेमंत महतो, तेनुघट ओ पी में ओ पी प्रभरी बिनय कुमार, प्रेस क्लब तेनुघाट में हरिशंकर प्रसाद, घरवाटांड पंचायत में मुखिया दीपचंद यादव एवं चांपी पंचायत में मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम ने झंडा फहराया।
396 total views, 1 views today