एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे बोकारो जिला में हर्षोल्लास के साथ जगह जगह राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो पुलिस लाइन में झारखंड के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने राष्ट्रध्वज फहराया। यहां मुख्य रूप से बोकारो उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप-विकास आयुक्त डी तिवारी, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय व् विकास भवन परिसर में जिला उपायुक्त राय महिमापत रे, एसपी कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, नियंत्रण कक्ष परिसर में एसी जुगनू मिंज, सीएस कार्यालय परिसर में सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, परिवहन कार्यालय परिसर में डीटीओ संतोष गर्ग, फुसरो आवासीय कार्यालय परिसर सहित अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर में गिरिडीह सांसद रबीन्द्र कुमार पांडेय, राकोमसं धोरी क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पूर्व मंत्री व् इंटक के महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, कथारा ग्राउंड में क्षेत्र के महाप्रबंधक बी के सिंह, करगली मैदान व् करगली जीएम कार्यालय परिसर में बीएण्डके जीएम रामविनय सिंह, धोरी जीएम कार्यालय परिसर में धोरी जीएम एम के राव, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में जारंगडीह परियोजना के पीओ ए के राय आदि ने ध्वजारोहण किया तथा तिरंगा को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो पुलिस लाइन,कुमार मंगलम स्टेडियम, करगली फुटबॉल मैदान, कथारा फुटबॉल ग्राउंड,स्वामी विवेकानंद विद्यालय मैदान आदि में भव्य परेड का आयोजन किया गया।
297 total views, 1 views today