एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला समाहरणालय सभा कक्ष में 2 सितंबर को आयोजित कोविड 19 की समीक्षा बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लैब टेक्नीशियन को बढ़ाया जाएगा ताकि जांच तीव्र गति से किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान जल्द से जल्द किया जा सके इसके लिए कॉल की भी सुविधा ली जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए शिक्षकों को लगाए जाने की बात कही है।
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा आइसोलेशन के लिए पर्याप्त जगह है। यदि किन्ही को होम आइसोलेशन की जरूरत है, तो पहले सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेनी होगी। बताते चलें की सक्षम प्राधिकार उपायुक्त ही होते है और जिन्हें होम आइसोलेशन की आवश्यकता है वे उपायुक्त के समक्ष आवेदन कर सकते हैं।
COVID 19 से संबंधित डेटा अपडेट करने के लिए यदि आवश्यकता हुई तो कर्मियों को बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में अपडेशन का कार्य जारी है। बढ़ते केस पर कर्मियों की संख्या बढ़ाया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाने के लिए सैंपल को भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि यह जांच बोकारो में नही हो रहा है इसलिए धनबाद, रांची, पटना, जमशेदपुर, आसनसोल इत्यादि जगह सैंपल भेज जांच करवाया जा रहा है, ताकि कोई भी बैकलॉग न राह पाए।
288 total views, 2 views today