एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में दामोदर नदी तटों से आयेदिन हो रहे अवैध बालू निकासी को लेकर जिला व् बेरमो अनुमंडल शासन इसे रोकने में जुटी है। इसे लेकर बीते 2 मार्च को अनुमंडलाधिकारी बेरमो तथा जिला खनन पदाधिकारी द्वारा गठित खनन विशेष टास्क फोर्स ने पेटरवार थाना के हद में खेतको स्थित दामोदर बालू घाट में औचक छापेमारी कर अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर को जब्त किया। जबकि छापेमारी के दौरान अवैध लोहा एवं डीजल लदा मारुति वैन भी जब्त किया गया।
बेरमो के अनुमंडलाधिकारी प्रेमरंजन तथा जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास द्वारा गठित खनन टास्क टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी छबिबाला बारला, पेटरवार सीओ प्रणव कुमार अम्बष्ट एवं पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार एवं खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक आदि शामिल थे।
जब्त छह ट्रेक्टरों को पेटरवार थाना एवं एक ट्रैक्टर एवं अवैध लोहा एवं 200 लीटर डीजल लदे मारुति वैन को तेनुघाट ओपी के हवाले कर दिया गया। छापामार दल में शामिल अधिकारियों के अनुसार उन्हें अवैध बालू की ढुलाई की बराबर शिकायत मिल रही थी। जिसपर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी बालू तस्करी रोकने के लिए छापेमारी जारी रहेगी।
425 total views, 1 views today