किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा अवैध कारोबार-अनुमंडल पदाधिकारी
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह द्वारा 4 जून के देर संध्या पेटरवार थाना के हद में खेतको नदी घाट से अवैध बालू के खिलाफ जांच व कारवाई करने के दौरान बालू माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके साथ पेटवार सीओ प्रणव अम्बष्ट भी थे।
बीते रात की घटना के संदर्भ में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से खेतको के नदी घाट में अवैध बालू ढुलाई की सूचना लगातार मिल रही थी। इसे लेकर वे घटनास्थल जांच हेतु पहुंचे तो पाया कि दो ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर जा रहे थे। उन ट्रैक्टरों में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था। रोकने के क्रम में एक ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया। दूसरे ट्रैक्टर ड्राइवर को किसी तरह हमारे जवानों ने पीछा कर पकड़कर पूछताछ करने लगे व गाड़ी के कागजातों की मांग किया। जांच के दौरान छः ट्रैक्टरो को पकड़ा।
तब तक उक्त स्थल पर धीरे-धीरे खेतको गांव वालों की भीड़ जमा होने लगी। वहां पकड़े गए कुल छः ट्रैक्टरों को लाने के दौरान वहां जमा भीड़ में अपराधिक तत्वों ने ट्रैक्टर ले जाने का विरोध करते हुये भीड़ का लाभ उठाकर अपराधिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पेटरवार थाना पुलिस सहित गोमिया, बीटीपीएस, बेरमो, तेनुघाट ओपी से पुलिस बल को बुलवाया और भीड़ को नियंत्रण में किया। बाद में तीन लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए पेटरवार थाना में लाया गया। आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यहां अवैध व्यापार होने के कारण अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में किसी प्रकार का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होने अवैध कारोबार करने वालों को चेतावनी दी कि अवैध कारोबार बंद करे वरना उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे कामों से सरकार को राजस्व का घाटा होता है।
378 total views, 1 views today