बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के निशन हाट के समीप से अवैध लोहा एवं एंगल लदा पिक-अप वैन नं.JH01BA 5957को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लेयांगी ने जब्त किया। लोहा तस्करों द्वारा गैस कटर से सीसीएल एवं डीवीसी के लोहे के ऐंगल को काटकर तस्करी के लिए ले जाने के क्रम मे सुबह पांच बजे जब्त किया गया।
वैन में हजारों रुपये मूल्य के लगभग तीन टन ऐंगल व लोहा लदा बरामद हुआ। साथ ही एक व्यक्ति वीरेंद्र कुमार निशन हाट निवासी को गिरफ्तार किया गया एवं कांड संख्या 35 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस अभियान में एसआई कमलेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
390 total views, 1 views today