बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह एस पी के निर्देश पर दो दिनों से लगातार उपरघाट के जंगलों में अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी व गांधीनगर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह सदल बल के साथ बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सघन सर्च अभियान संयुक्त रूप चलाया जा रहा है। जिसमे आज पिलपिलो मोड़ से 5 मोटरसाइकिल साथ ही 4 कोयला तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विषुनगढ़ निवासी महावीर साव उम्र 51 वर्ष पिता रेशम साव, कंजकीरो निवासी मोहन महतो 39 वर्ष पिता खुशी महतो, कंजकिरो निवासी प्यारे लाल महतो पिता जेठू महतो, कंजकिरो निवासी वासुदेव रजवार 33 वर्ष पिता अलखो रजवार इस संबध में इंस्पेक्टर लियांगी ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और चलाया जाता रहेगा। बताया जा रहा है कि जप्त कोयला लगभग 2 टन है।
302 total views, 1 views today