एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। कथारा ऑफिस कॉलोनी स्थित मो. फारूक के आवास पर 4 जुलाई को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमूना संगम की तहजीब देखी गई, दावत में खास तौर में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मो इसराफिल उर्फ बबनी, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, कथारा कोलियरी के पीओ एकेबी सिंह, मैनेजर मिथलेश प्रसाद,परियोजना अभियंता सुरेन्द्र तिवारी, वरीय कार्मिक अधिकारी ओंकार सिंह, मो. कलीम, मो. इलियास, मो. असलम, मो. इम्तियाज, मो. याकूब, इम्तियाज अहमद, श्रीकांत मिश्र, बेदब्यास चौबे, विश्वनाथ राज, मो. शमीम, नसीम अहमद, मंसूर खान, मो. शहादत, शमशेर अली, महमूद आदि लोगों ने जमकर जायकेदार पकवानों का जायका लिया।
साथ ही एक दूसरे के गले मिले और एडवांस में ईदूल फित्र की मुबारत बाद दी। इफ्तर पार्टी के खास मौके पर उमर फारूक ने लोगों को खास अंदाज में ईद मुबारक कहा ईद मुबारक।
437 total views, 1 views today