एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कथारा (Kathara) 4 नंबर दुर्गा पूजा समिति (Durga Pooja Samiti) द्वारा 7 मार्च को होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, विशिष्ट अतिथि कथारा कोलियरी के पीओ तपन कुमार राय तथा कथारा ओपी प्रभारी युद्धिष्ठिर महतो शामिल थे। संचालन पूजा समिति के सचिव व् श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने किया।
होली मिलन समारोह की शुरुआत महाप्रबंधक पंजाबी ने रंगयुक्त पटाखा फोड़कर किया। यहां कामेश्वर यादव एवं उनकी टीम द्वारा होली एवं फाग गीतों के साथ संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर जीएम पंजाबी ने कहा की भारतीय संस्कृति व पर्व संदेश परक होता हैं। यह पर्व हमें आपसी वैमनस्यता मिटाने की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा की होली भाईचारा और प्रेम का पर्व है।
समारोह में श्रमिक नेता बालेश्वर यादव, गणेश गोप, तपेश्वर चौहान, रामकेवल सिंह, मथुरा सिंह यादव, राजदेव चौहान, वेदव्यास चौबे, विनय सिन्हा, प्रेमसागर पटना, अरविंद कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, भीखन कुमार सहित मंदिर समिति के देवाशीष आस, सीएस प्रसाद, सतोष सिन्हा, कमलकांत सिंह, विश्वनाथ राज, राजेश पांडेय, दिलीप चौहान, राकेश कुमार, झाकस चौहान, अनिल सिंह, भीखन कुमार, सुरेश महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।
891 total views, 1 views today