RPI जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। रंगो का त्योहार होली के अवसर पर 8 मार्च को कथारा असनापानी स्थित अम्बेडकर चौक स्थित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party Of India) के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष उस्मान अंसारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित रहिवासियों ने जमकर एक दूसरे को रंग व अबीर लगाकर तथा मिठाई खिलाकर होली की मुबारकबाद दी।

मौके अध्यक्ष अंसारी ने कहा की कोई भी त्योहार किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं होता और खासकर होली तो एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग अपनी सारी पुरानी रंजिशो को भुला एक दुसरे को रंग व अबीर लगाकर गले लगाते हैं। यह त्योहार हमारे देश की गंगा जमनी तहजीब को और भी बल देता है। कहा की होली सिर्फ एक त्योहार समझ कर ना मनाये बल्कि हम सबो का यह प्रयास होना चाहिए की होलिका दहन में हम आपसी द्वेषो को जलाकर राख कर दे, ताकि समाज में अमनो अमान व आपसी भाईचारे को और अधिक शक्ति मिले। कहा की होली में सैंथेटिक रंगो से परहेज करे और शराब पीकर आपसी सौहार्द कभी भी ना बिगाड़ें।

उन्होने कहा की होली (Holi) सभी धर्मो के लोग वर्षों से मिलजुल कर बेरमो कोयलांचल (Bermo Koylanchal) में मनाने की जो परम्परा कायम किया है वह काबिले तारीफ है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। मौके पर जिला अध्यक्ष अंसारी के अलावा गोमिया प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, खेतको पंसस संतोष नायक, छोटे नायक, श्याम कुमार भुईयां, राजेन्द्र रविदास, आलम रजा, डाॅ सर्जन चौधरी, विष्णु कुमार, मजलूम अंसारी, सुरेश महतो, इरफान अंसारी, रंजीत कुमार, सुशील उरांव सहित बड़ी संख्या में स्थानिय रहिवासी उपस्थित थे।

 378 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *