एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 6 मार्च को कथारा (Kathara) ओपी परिसर में ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। संचालन समाजसेवी विश्वनाथ राज ने किया। मौके पर ओपी प्रभारी महतो ने कहा कि होली रंगो का त्योहार है। इसे आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की कानून शांति भंग करने की इजाजत किसी को भी नही देता। ऐसे खुशी के मौको पर सौहार्द बिगाड़ने मे कुछ असामाजिक तत्वों का अहम रोल होता है।
ऐसे तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। शरारती तत्वों को या फिर शराब पीकर हुड़दंग करने व शांति व्यवस्था भंग करने वालो को देखते ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों व स्थानीय बुद्धिजीवियों से अपील किया की ऐसे तत्वों को चिन्हीत कर पुलिस को सूचित करे। कोई भी कानून को हाथ में ना ले। मौके पर मुख्य रूप से सोहराब खान, मो.कलीम, तपेश्वर चौहान, अख्तर अंसारी, मो कलीम, राजू रविदास, राजेश पांडेय, संदीप सिंह, आलम रजा के अलावा थाने के तमाम बल उपस्थित थे।
304 total views, 1 views today