योगदान नही करने पर आपदा प्रवंधन अधिनियम की धारा 56, 57 एवं 65 के तहत होगी कार्रवाई-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 6 अगस्त को आदेश जारी कर कहा है कि बोकारो जिला अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं जीएनएम जो हड़ताल पर गये हुए है वे सभी कर्मी 7 अगस्त तक अपने-अपने कार्यालय में योगदान देकर अपने कार्य दायित्व को निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मी यदि 7 अगस्त तक अपने कार्यालय में योगदान नही देते है तो ऐसी परिस्थित में सम्बन्धित कर्मी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56, 57 एवं 65 कर तहत सेवा बर्खास्त करने की कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
460 total views, 1 views today