फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर नाइन बड़ा खटाल एवं झुग्गी झोपड़ियों में 23 अगस्त को एचडी फाउंडेशन की ओर से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच मास्क व शिक्षण सामग्री बांटे गए। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एचडी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, कॉपी एवं पेंसिल का वितरण किया गया। साथ ही यह बताया गया कि यह संक्रमण का जो चक्र है जागरूकता के साथ-साथ साफ सफाई का ध्यान रखने से खत्म किया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित युवा राजद झारखंड प्रदेश संगठन सचिव जितेन्द्र नारायण यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी में बच्चों का पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से चौपट हो गया है। यादव ने कहा कि जिस शिक्षा के मंदिर से बच्चों को समाज देश दुनिया की खबर बताई जाती है वह लॉकडाउन के कारण कई माह से बंद है।
इसीलिए गरीब के बीच में कॉपी पेंसिल का वितरण करके उन्हें मदद किया जा रहा है। साथ ही कोरोना जैसी संक्रमण से लड़ने के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण बातें बताई गई जिसे वे अपनी जिंदगी में उतार कर कोरोना को हराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। फाउंडेशन हर रविवार को जरुरत मंद बच्चों के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों में सामग्री वितरण का कार्य करती हैं जो सराहनीय योगदान है।
जागरूकता एवं वितरण कार्यक्रम में एचडी फाउंडेशन के अधिक कुमार, कमलेश कुमार, चंदन कुमार, दिनेश पटेल, नीतीश कुमार, अरविंद कुमार, रोहित कुमार, प्रदीप चौरसिया, भूषण कुमार, नरेश कुमार, कौशल कुमार, आर्यन कुमार, अरबिंद आशिक, श्रवण कुमार, बिट्टू कुमार, टिंकू कुमार, रितेश कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश शर्मा आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
373 total views, 1 views today