प्रताड़ित महिला ने पंसस को सौंपा पत्र

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरिडीह (Jaridih) थाना क्षेत्र के बारू उठाना निवासी अनीता देवी उर्फ निशा देवी (काल्पनिक नाम) ने स्थानीय पंचायत समिति सदस्य को पत्र सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़िता ने पंसस को प्रेषित पत्र में कहा है कि 27 अप्रैल 2018 को खूंटी जिला के हद में खुटी में शिव प्रकाश कुमार पिता कर्मा प्रजापति के साथ हिंदू रीति रिवाज से उसका विवाह हुआ था।

पीड़िता ने कहा कि शादी के एक माह बाद से ससुराल वालों ने तरह-तरह से उसे प्रताड़ित करने लगे। सबसे पहले पहनने वाले कपड़े को पति द्वारा जला कर फेंक दिया गया एवं धमकी दिया गया कि वह मायके चली जाए अन्यथा उसे जलाकर मार दिया जाएगा। इसके बाद पीड़िता अपने मायके बोकारो में आकर माता पिता को सारी बात बताने के बाद जरिडीह थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन देने के बाद भी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

थक हारकर पीड़िता ने 3 सितंबर को पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी को आवेदन देने के साथ साथ सारी आपबीती बताई। पंसस पुष्पा देवी ने महिला संगठन को उक्त पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पंसस ने कहा कि वे मामले में स्वयं पहल करते हुए थाना पर दबाव बनाने के अलावा ससुराल वालों के साथ समझौता कराने का प्रयास करेंगे। पंसस ने आशा वयक्त करते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगी।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like