एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन के समय में तेजज्ञान फाउंडेशन (Tejgyan Foundation) द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रमों का अनेक लोगों द्वारा लाभ लिया जा रहा है। उनमें से बहुत से पॅरेन्ट्स ने बच्चों के लिए भी शिविर आयोजित करने का निवेदन किया। अत: बच्चे और पॅरेन्ट्स, दोनों की आज की आवश्यकता, बच्चों के समय का उत्तम उपयोग तथा प्रशिक्षण के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए अब तेजज्ञान फाउंडेशन लेकर आया है 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए सरश्री की शिक्षाओं पर आधारित अच्छे, सच्चे और खुश बच्चे माइंड फूलनेस फॉर टीन्स।
उक्त जानकारी फाउंडेशन से जुड़े रहिवासी आरके मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया की हॅपी थॉट्स वर्षो से लगातार बच्चों के भविष्य को संवारने में लगी है। इसके तहत फाउंडेशन ऑनलाइन शिविर आयोजित कर रही है। इस ऑनलाईन शिविर में बच्चे प्राप्त करेंगे आदर्श जीवन की बुनियाद (Foundation), विचारों को दिशा देने का कौशल, प्रार्थना की शक्ति, ध्यान की पुंजी, अनचाही आदतों से मुक्ति का आसान मार्ग, आत्मनिर्भर बनने की कला, सकारात्मकता की कुंजी, निर्णयशक्ति बढ़ाने का रास्ता, आत्मविश्वास में बढोतरी का राजमार्ग।
मिश्रा के अनुसार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनका जीवन उपरोक्त गुणों एवं नियामतों से युक्त करने के लिए अच्छे, सच्चे और खुश बच्चे Mindfulness For Teens इस शिविर में, बच्चों का जरूर रजिस्ट्रेशन करवाएं। शिविर 22 से 24 मई चलेगी।
शिविर प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक चलेगी। यह शिविर Zoom App द्वारा लिया जाएगा। इच्छुक अपने लैपटॉप या मोबाइल से भी इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
735 total views, 1 views today