प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) बैंक मोड गुरूद्वारा के समीप दो बार ट्रांसफर्मर खराब हो जाने कारण रहिवासियों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) ने दो सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर अपने प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक के माध्यम से तुरंत उपलब्ध करवाया।
विधायक ने 6 जुलाई की संध्या को विधिवत पूजा कर उक्त ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया। मौके पर आजसू प्रवक्ता बबलू तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, किशोर स्वर्णकार, राहुल अग्रवाल, विनोद साव, शैलेश रवानी, रविंद्र साहु आदि उपस्थित थे।
350 total views, 1 views today