विजय साव कुमार/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में चहुंओर अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर क्षेत्र के रहिवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ललपनियाँ क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा समिति एवं क्षेत्र के रहीवासियों एवं समाजसेवी चितरंजन साव के सहयोग से 5 अगस्त को हवन पूजन, संध्या आरती एवं दीप प्रज्वलित कर रहीवासियों और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
समाजसेवी साव ने मौके पर कहा कि पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म और सनातन प्रेमियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। देशवाशियों द्वारा 500 वर्ष पूर्व देखा गया सपना पूर्ण होने जा रहा है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र से मिट्टी एवं जल भूमि पूजन में डाली जाएगी।
इससे एक सप्ताह पूर्व राम जन्म भूमि पूजन को लेकर टीटीपीएस लालपनियाँ के संबंधित पदाधिकारी एवं छरछरिया धाम बच्चन बाबा द्वारा मिट्टी और जल संग्रह कर समाजसेवी चितरंजन साहू के नेतृत्व में अयोध्या भेजा गया था। मंदिर निर्माण में पवित्र मिट्टी और जल भूमि पूजन में डाली जाएगी जो कि गोमिया प्रखंड के लिए बहुत महत्व रखता है। मौके पर मुकेश पांडेय, खोखन हलदर, अरुण साहू, शिवा साहू, कमलेश प्रजापति, प्रभु चरण डे, विनोद साव आदि उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today