विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश का बुरा हाल कर रखा है। हर रोज संक्रमण का मामला बढता जा रहा है। लेकिन लोग इससे बेपरवाह है। इसी वजह से बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर 1 जुलाई को गोमियां के सीओ ने संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वयं मोर्चा संभाल लिया।
गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल ने जगह जगह स्वयं जाकर दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया और मास्क का उपयोग करने को कहा। उन्होने दुकानदार को सख्त हिदायत दी कि जो ग्राहक मास्क नही लगाते उन्हे सामान नही दें। साथ ही दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों को हिदायत दी कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें। वहीं बेवजह घुम रहे मनचलों को उठक बैठक भी करवाया गया और मास्क लगाने की हिदायत देकर छोड दिया गया। मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गोमियां थाना के अवर निरीक्षक एम के यादव दल बल के साथ उपस्थित थे।
362 total views, 1 views today