प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) थाना के हद में आगामी 1 को होने वाली ईद -अल -अजहा (बकरीद) त्योहार को लेकर गोमियां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल, इस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार ने 30 जुलाई को क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मस्जिदों का संयुक्त रुप से दौरा किया।
इसमें स्वांग न्यू माइनस, पुराना माइनस स्वांग, होसीर दर्जी मोहल्ला, चटनियाबागी, दलाल टोला, नवा बांध में जाकर वहां के सदर सेक्रेटरी और पंचायत के मुखियागण से मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी को घर पर ही रह कर नमाज अदा करने के लिए कहा गया और मस्जिदों में पांच लोगों से अधिक नमाज नहीं पढने की बात कही गयी।
क्योंकि जिस तरह से गोमिया प्रखंड में COVID-19 अपना संक्रमण का दायरा बढ़ा रही है, इसे देखते हुए इन क्षेत्रों के रहीवासियों से यह बातें कही गई। उपस्थित अधिकारीयों ने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर साड़म पूर्वी पंचायत मुखिया रहमतुल निशा भी प्रशासन के साथ सक्रिय दिखी और कहा कि इस वैश्विक महामारी से अगर बचना है और खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
391 total views, 1 views today