विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया (Gomia) प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत में वैश्विक महामारी COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए हर व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करना आवश्यक है। इसे देखने और लोगों को जागरूक करने के लिए बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर जिला व क्षेत्रवार स्तर पर वरीय पदाधिकारियो की संयुक्त टीम बनाया गया है।
टीमों के द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई को गोमियां सीओ ओमप्रकाश मंडल,सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गोमियां चौक, स्वांग आदि जगहों पर बिना मास्क के बेवजह घूमते लोगो के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
पदाधिकारियों ने घूम-घूमकर कड़ी चेतावनी देते हुए क्षेत्र के राशन दुकान विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, बेवजह घूमने वाले, दो पहिया चालक एवं अन्य वाहन चालकों को मास्क का प्रयोग करने को कहा गया। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। टीम सदस्यों ने कहा कि लोग लापरवाह हो रहे हैं। अपने घर परिवार के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचने सरकार के निर्देशों का पालन करें। अन्यथा उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूली जाएगी।
366 total views, 1 views today