एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल (CCL) द्वारा बीटीटीआई भुरकुंडा में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई के 20 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित की जा रही है। क्षेत्र के रहिवासी छात्रों के लिये यह सुनहरा मौका है। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने 29 अगस्त को दी।
उप प्रबंधक ने बताया कि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह की सोच है कि सीसीएल कमांड क्षेत्र के आसपास के रहिवासी बेरोजगारों को चरणबद्ध रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराया जाए। इसी के तहत सीएमडी सिंह के निर्देश पर उक्त आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सीसीएल कमांड एरिया के सभी परियोजना प्रभावित विद्यार्थी जिनका उम्र 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उप प्रबंधक कुमार ने बताया कि आइटीआई में प्रवेश के लिये इक्छुक प्रतिभागी आवेदन को मांगे गए दस्तावेज़ के साथ संलग्न कर एवं परियोजना पदाधिकारी/विभागाध्यक्ष (कार्मिक)/विभागाध्यक्ष (योजना एवं परियोजना) के द्वारा सत्यापित करवा कर विभागाध्यक्ष (कार्मिक), कथारा क्षेत्र के पास आगामी सात सितंबर तक जमा कर दें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का चयन दसवीं में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
681 total views, 1 views today