एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers Club Kathara) में 10 जुलाई को क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने की तथा संचालन एसओपी भरतजी ठाकुर ने की। बैठक में सभी श्रमिक संगठन के नेताओ सहित तमाम तमाम क्षेत्रीय प्रबंधक व पीओ उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जीएम पंजाबी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए सबसे जरूरी है मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना। इसके प्रति सभी परियोजनाओं सहित अन्य विभाग एवं महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट गंभीर होने की आवश्कता है। इन नियमों को लागू करने के लिए सभी परियोजना पदाधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय देश व राज्य में कोरोना (Coronavirus) के मरीज बढ़ते जा रहे है। इसे रोकने के लिए जो भी सही निर्णय होगा लिया जाएगा। पंजाबी के अनुसार चालू वित्त वर्ष के प्रथम तीन माह में क्षेत्र के उत्पादन में कमी आई है। इसका भरपाई कैसे होगा इसकी जिम्मेवारी सभी लोगो पर है।
बैठक में उपस्थित सभी श्रमिक संगठनों के नेताओं ने एक सवार में कहा कि लॉक डाउन के दौरान जिस तरीके से कालोनियों को सेनिटाइज किया गया था तथा मजदूरों के बीच मास्क का वितरण किया गया था। क्षेत्र में जितने भी मशीन है उसका प्रत्येक दिन सेनिटाइजेशन किया जाए।
मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद झा, आरके प्रधान, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, कथारा पीओ एमके पासी, गोविंदपुर पीओ कुमार सौरभ, कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह, स्वांग वाशरी पीओ एम पॉल, यूपी सिंह, जीपी मंडल, एससी पासवान, चंदन कुमार,आरपी यादव, श्रमिक नेता रामेश्वर कुमार मंडल, अनूप कुमार स्वाई, रामेश्वर साव, इम्तियाज खान, पीके विश्वास, कामोद प्रसाद, लीलमोहन महतो, पीके जायसवाल आदि उपस्थित थे।
760 total views, 1 views today