नए ऋण प्रपत्र को स्वीकृत तथा निष्पादित करने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) के उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा की अघ्यक्षता में सखी मंडल बैंक लिंकेज एवं के.सी.सी. लोन पर तीव्रता से कार्य करने हेतु सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं जे.एस.एल.पी.एस के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक 14 मई को कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बोकारो जिला में भारी संख्या में मजदूर बाहर से आ रहे हैं। इन सभी को अपने गांव घर में रोजगार देना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। जिसमें बैंक की बहुत बड़ी भूमिका है। खेती से सबंधित कार्य एवं विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार को बढावा देने के लिए लोगों को बड़ी रकम की आवश्यकता है जो बैंक के माध्यम से पूरा हो सकता है। उप विकास आयुक्त मिश्रा ने विभिन्न बैंकों में लंबित सखी मंडल एवं के.सी.सी. लोन दस्तावेज की बैंकवार समीक्षा करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जांचोपरांत सभी उचित दस्तावेजों का निष्पादन अविलंब करने एवं नए ऋण प्रपत्र को स्वीकृत तथा निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सखी मंडल द्वारा स्वीकृत ऋण राशि की निकासी में सखी मंडल को पूर्ण सहयोग की बात कही। के.सी.सी. लोन हेतु कुछ बैंको द्वारा एल.पी.सी. की मांग किए जाने से संबंधित प्राप्त शिकायत पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वघोषणा के गाइडलाइन के अनुसार 1 लाख से कम के लोन में एल.पी.सी. की आवश्यता नहीं है।
अतः बैंकों द्वारा अनावश्यक इसकी मांग न की जाए एवं प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सभी को स-समय लोन उपलब्ध कराया जाए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को सभी बैंकों के विकास हेतु वित्तीय सहायता समय समय पर प्रदान करते रहना चाहिए, ताकि बैंक को इस दौर में ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की जा सके। उन्होंने एल.पी.सी. से संबंधित दिशा निर्देश निर्गत करने का आदेश भी दिया। साथ ही उक्त कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की करने की बात भी कही। बैठक में मुख्य रूप से जीएसएलपीएस के डीपीएम श्रीमती अनिता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
334 total views, 1 views today