गुवा। पिछले कुछ दिनों से गुवा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे सड़क पर शाम छह बजे से सुबह 9 बजे तक वीरानी पसरी रहती है। केवल सुबह सात बजे डीएवी स्कूल गुवा एवं उच्य विद्यालय गुवा के छात्र छात्राएं ठिठुरते हुए विद्यालय की ओर जाते हुए दिखाई पड़ते है। जैसे ही सूर्योदय होता है तभी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलते है।
ऐसी कड़ाके की ठंड में छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाते देखना बड़ा ही कष्टदायी होता है। अगर ऐसे ही ठंड पड़ती रहे तो कभी भी कोई आकस्मिक दुघर्टना हो सकती है। इस आकस्मिक दुघर्टना से बचने के लिए स्थानीय स्कूल प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इन छोटे- छोटे बच्चों के प्रति विचार कर विद्यालय की समय सीमा परिर्वतन करके अथवा अवकाश घोषित कर देना चाहिए। सेल के बेरोमीटर से अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा और न्यून्तम तापमान 7 डिग्री रहा।
452 total views, 2 views today