ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना वायरस (Coronavirus) की संक्रमित बीमारी से पूरा देश जुझ रहा है। इससे होने वाली परेशानी से किसी को भी मैं तकलीफ में नहीं देखना चाहती हूं। उक्त बातें तेनुघाट (Tenughat) पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने 5 अप्रैल को एक भेंट में कही। मुखिया सिन्हा ने बताया कि वे अपने पंचायत के लोगों को दायरे में रहने को कह रही है और अपने पंचायत में सभी को इसके लिए सचेत रहने को भी कहा जा रहा है। सिन्हा के अनुसार वह अपने पूरे पांच साल की मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार को आवेदन की है।
साथ ही जरूरतमंद लोगों को मदद कर रही हूं और करती रहूंगी। साथ ही भूखे लोगों के लिए मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र खोला गया है। जिसमें लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इसके साथ सरकार के द्वारा दिए गए राशन जिसमें चावल, दाल, चुडा, गुड़ आदि हैं। ऐसे लोग जो जरूरतमंद है। जिनके पास ना कोई कार्ड है और वह निहायत जरूरतमंद हैं उनके घर घर जाकर पहुंचाया जा रहा है। अभी तक ऐसे 9 परिवार को चिन्हित कर उनके घर जाकर पहुंचाया गया है। अभी और देखा जा रहा है जिनके घर में जरूरत होगा उनके घर पहुंचाया जाएगा। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
313 total views, 1 views today