फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। गिरिडीह (Giridih) लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता सह पुर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के द्वारा बेरमो प्रखंड कार्यालय के साथ जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत, बेलडीह पंचायत, चिलगड्डा पंचायत, गायछंदा पंचायत, आहरडीह, गांगजोरी, बांधडीह उत्तरी पंचायत के विभिन्न गांवों में गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुंद मुरारी महतो, सांसद प्रतिनिधि जगतपति सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।
329 total views, 1 views today