एस.पी.सक्सेना/ गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह से एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने बीते 11 अप्रैल को डुमरी में झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक शिवा महतो से भेंट कर आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक महतो ने गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार से कहा कि वे खूब मेहनत करें और जनता की सेवा करें। उन्होंने नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने को उन्हें विजयी होने के लिए शुभकामनाएं भी दी। एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने इसके लिए उनका आभार जताया। पूर्व विधायक महतो से भेंट के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी और इतने महान जननेता तथा समाजसेवी से मिलना उत्साहवर्द्धक रहा है।
ऐसे लोग हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत व् पथप्रदर्शक हैं। चौधरी ने बताया कि पूर्व विधायक महतो से उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है। उम्मीद है कि चुनाव में बढ़िया परिणाम पाने में मदद मिलेगी। एनडीए गठबंधन समूचे झारखंड में अच्छा प्रदर्शन करेगा और सभी सीटों पर विजय हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को उनका जनसंपर्क अभियान तोपचांची प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर चलेगा। यथा गोविंदपुर, सिंहडीह, कल्याणपुर, कोरकोटा, हरिहरपुर, विष्णुपुर, गोमो, पहाड़पुर, आमटांड, तोपचांची, राजगंज आदि अन्य क्षेत्रों में वे लोगों के बीच उपस्थित रहेंगे।
663 total views, 1 views today