छिन्नमस्तिका मंदिर खुलवाने के लिए पूर्व मंत्री ने दायर की याचिका

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री व् गोमियां (Gomia) के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने रामगढ़ जिला के हद में रजरप्पा स्थित आस्था का केंद्र छिन्नमस्तिके मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलवाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। पूर्व मंत्री माधव लाल ने बीते 17 सितंबर की संध्या गोमिया बैंक मोड़ विजय प्रेस के समीप उपस्थित पत्रकारों को यह जानकारी दी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि Covid-19 वैश्विक महामारी के कारण देश में सभी तरह के प्रतिष्ठान शिक्षण संस्था, धार्मिक स्थल और यातायात की सुविधाएं सहित कई कार्य बंद थे। अब स्थिति सामान्य होने लगी है। इस कारण झारखंड हाईकोर्ट ने केस संख्या 7816/2020 में एक आदेश पारित करते हुए झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम और बासुकिनाथ मंदिर को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए खोलने का आदेश दिया है।

लॉकडाउन के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर आज भी बंद है। श्रद्धालुओं की आस्था इस मंदिर की ओर तब से टकटकी निगाह से खुलने की प्रतीक्षा में है। वहीं दूसरी ओर सैकड़ों दुकानदार पूजा सामग्री, फल फूल विक्रेता, होटल व्यवसायी के जीवन यापन में समस्या खड़ी हो गई है।

राज्य सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया पिछले 28 अगस्त से है। इसके बाद भी सरकार द्वारा इस शक्तिपीठ मंदिर खोलने संबंधित कोई आदेश नहीं दिया गया। इस कारण मंदिर खुलवाने के लिए उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय में बीते 9 सितंबर को जनहित याचिका दायर किया है। मौके पर पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पंचायत समिति सदस्य जगदीश स्वर्णकार, समाजसेवी शेखर प्रजापति, विजय जैन, केदारनाथ पंडा, रोहित यादव आदि मौजूद थे।

 451 total views,  1 views today

You May Also Like