एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। झारखंड को प्रकृति ने खनिज संपदा से परिपूर्ण किया है। यहां के जल जंगल जमीन को भी प्रकृति ने बड़ी खूबसूरती से सजाया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि मिल कर इस प्राकृतिक संपदा को बचाये रखें। इसके लिए जरूरी है राज्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। उक्त बातें 24 जुलाई को चंदनकियारी विधायक एवं पूर्व मंत्री सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने “वृक्षारोपण अभियान 2020” के तहत वृक्षारोपण के क्रम में कही।
पूर्व मंत्री बाउरी ने कहा कि आज पुरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी भयंकर महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में हमें प्राकृतिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। इसी कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृक्षारोपण अभियान 2020 का शुभारंभ 23 जुलाई से किया है।
मौके पर उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सब मिल कर इस अभियान को सफल बनायें और अपने अपने क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विधायक ने आम बागान में आम, अमरूद, गम्हरिया जैसे फलदार, औषधीय एवं गुणकारी वृक्ष लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि निमाई लाल महतो, विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, विधायक के निजी सचिव दिलीप कुमार महतो, मिहिर बाउरी, सोशल मीडिया संयोजक सुकोमल पाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
370 total views, 1 views today