पूर्व कर्मचारी निकला पोकलेन मशीन व हाइवा जलाने वाला

नक्सली घटना से एसपी ने किया इंकार

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां थाना के काशीटांड में बीते 3 जून को निजी कंपनी का पोकलन व् हाइवा जलानेवाला उक्त कंपनी का पुर्व कर्मचारी निकला। जिसे 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा ने 8 जून को प्रेसवार्ता कर बताया कि कम्पनी के पूर्व कर्मी रामलाल मुर्मू ने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा को जप्त कर लिया गया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने बताया कि कंपनी द्वारा काम से हटाए जाने को लेकर वह काफी गुस्से में था। इसलिए उसने दो जून की रात्रि घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा बताया गया कि गोमिया थाना कांड क्रमांक -51/2020,भादवि की धारा -435/436/337/427 के वादी सुरेश महतो जो कि एमसीपीएल करण इन्टरप्राइजेज(JV) में सुपरवाइजर ने एक मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि 2 जून को समय तकरीबन 10:30 बजे रात अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा काशीटाँड ग्राम में कंपनी के हाईवा को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त तथा पोकलेन मशीन को आग लगा देने जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है।

कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधिक्षक बोकारो व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रामलाल मुर्मू (उम्र-26 वर्ष) पिता-महेश माँझी, काशीटाँड, थाना- गोमिया, को घर से 18 जून को सुबह करीब 5:15 बजे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी दल में गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार, अवर निरीक्षक महाबीर पंडित के अलावा विनोद यादव, लखी नारायण, विमल उरावँ, सत्यनारायण उरावँ, विरसु उरावँ, आशीष पॉल, अरुण कुमार महतो, मो.आबिद हुसैन तथा विकास कुमार पुलिस जवान शामिल थे।

 462 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *