गुवा/ झारखंड। वन विभाग गुवा ने गुप्त सूचना के आधार पर गांगदा पंचायत के गीतीगड़ा गांव के जंगल में छापामारी कर तीन लाख की साल का कटा हुआ चार पेड़ को जप्त किया। इस दौरान लकड़ी माफिया वन विभाग की टीम को आता देख सभी भाग खड़े हुए। जप्त किए गए पेडों को वन विभाग गुवा की टीम गुवा वन कार्यालय लायी। परन्तु लकड़ी माफियाओं की अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है।
इस संबध में वन विभाग पदाधिकारी गणेशलाल भगत से बात की गई तो उन्होनें बताया कि लकड़ी माफियाओं को पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। लकड़ी माफिया गरीब ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर ग्रामीणों से बड़े बड़े साल के पेड़ों का काट दिया जा रहा है और माफिया इन ग्रामीणों की मदद से सारण्ड़ा से पेड़ों को काटकर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा है। जितना ज्यादा दोषी लकड़ी माफिया है उससे ज्यादा दोषी जो ग्रामीण पेड़ों को काट रहें है। किसी को भी बख्शा नही जाएगा। दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
312 total views, 1 views today