एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा (Kathara) क्षेत्रीय कार्यालय में मजदूर दिवस पर आयोजित गोष्ठी के उपलक्ष्य में क्षेत्र के निर्धन, असहाय, गरीब, लाचार मजदूरों के बीच खाद सामग्री वितरित किया गया। इस प्रकार संगठन के लोगों ने एक मई को मजदूर दिवस मनाया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के निर्धन, असहाय, गरीब, लाचार मजदूरों के बीच खाद सामग्री वितरित कर संगठन के लोगों ने मई दिवस मनाया।
यहां सीसीएल (CCL) सेफ्टी बोर्ड के सदस्य एवं राकोमसं नेता अजय कुमार सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस जहां मजदूर वर्ग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। खासकर आज मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ित और असहाय नजर आ रहा है। लोग खाने के मोहताज हैं। स्थिति यह बन गया है की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एक वक्त खाना खाकर दिन और रात गुजारना पड़ रहा है। दैनिक मजदूर अपने परिवार और वर्तमान स्थिति में काफी चिंतित है। मिलने वाला सहयोग से लोग मात्र जिंदा है। साथ ही अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। उन्होंने कहा की कांग्रेस तथा इंटक परिवार की ओर से यथासंभव मदद व् राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
आवश्यकता पड़ी तो सहयोग से संगठन पीछे नहीं हटेगा।क्षेत्र के पीड़ित और असहाय लोगों के बीच सेवा भाव निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रशेखर प्रसाद, विश्वनाथ राज, अमनदीप सिंह, सुजीत मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, नसीम अख्तर, विजय नायक, मोहम्मद शमीम, देवाशीष आस, राजेश्वर यादव, रवि कुमार, कन्हैया राम, संतोष सिन्हा, पिंटू राय, प्रमोद कुमार यादव, धनेश्वर यादव, बिंदेश्वरी नोनिया, युवा कांग्रेस नेता विजय यादव, मुकेश गिरी, अश्वनी कुमार सहित अन्य शामिल थे।
424 total views, 2 views today