- दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक
- टीटीपीएस, बीटीपीएस व सीटीपीएस की दमकल ने पाया आग पर काबू
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो (Bermo) प्रखण्ड के हद में जरिडीह बाजार (Jaridih Bazar) में साहू हार्डवेयर दुकान सहित तीन मंजिला मकान में 7 जुलाई की अहले सुबह लगभग दो बजे भीषण आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए टीटीपीएस ललपनियाँ, डीवीसी के बोकारो थर्मल तथा चन्द्रपुरा से आये दमकल की तीन गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भयंकर आग से दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर पुरी तरह राख हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग एक से दो बजे के बीच यह घटना घटी।ज्ञात हो कि जरिडीह बाजार में दुकाने इतने सट कर बना है कि अगर जल्द ही आग पर काबू नही पाया जाता तो यह आग कई और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की दुकान को नुकसान पहुंचा सकती थी।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साहु हार्डवेयर दुकान एवं तीन मंजिला मकान के मलिक विनोद साहु के अनुसार दुकान में रखा सामान सहित नगदी सभी पुरी तरह जल कर राख हो गया है।साहु के अनुसार अगलगी की घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति बर्बाद हो गया है। उक्त तीन मंजिला इमारत और दुकान में लाखो रुपये का समान था।
793 total views, 2 views today