साभार/ रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में बंद कोयला खदान में आग लगी गई है। आग से पुंडी हेसगढ़ा मार्ग कभी भी जमींदोज हो सकता है। बंद कोयला खदान के ऊपर रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, खदान में लगी आग सीसीएल की हेसगढ़ा खुली खदान में भी पहुंच चुकी है, जो अंदर ही अंदर फैलती जा रही है। प्रबंधन ने आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं किया और अब तो बीते दो वर्षों से परियोजना भी बंद है।
679 total views, 1 views today