तेनुघाट। डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में केंद्रीय उद्योगिक सुरक्षा बल अग्नि शमन विभाग बिटीपीएस इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में मोक ड्रिल किया गया। केंद्रीय सुरक्षा बल के निरीक्षक द्वारा छात्रों को आग लगने की स्थिति में आग पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है उसकी विधिवत जानकारी दिया। आग बुझाने में उपयोग लाने वाले संयत्रं कि विस्तृत जानकारी देते हुए छत्रों के समक्ष मोक ड्रिल किया।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अर्चना मिश्रा,ने छत्रों को संबोधित करते हुए बताई की आग लगने जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिये बच्चो को छोटी उम्र से विधिवत जानकारी देना अनिवार्य है। आग बुझाने की कला एवं आग लगने की स्थिति में सही संयंत्र का चुनाव करना अनिवार्य है। मौके पर हलधर महतो, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, मुरारी कुमार बरनवाल एवं लक्ष्मी गुप्ता, सुकन्या यग्य सैनी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थे।
405 total views, 1 views today