साभार/ पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (Medini Nagar) स्थित केंद्रीय कारा के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आग लग गयी। इससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद दमकल टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट-सर्किट से लगी थी। फिलहाल जिला प्रशासन जांच में जुट चुका है।
इस संबंध में जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में आग लग गयी। जिसके बाद जेल के गार्ड व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग बुझा दी गई। हालांकि नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी जलकर राख हो गए हैं।
321 total views, 1 views today