ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार (Petarwar) प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट छोटा चौक काली मंडा के पास 15 सितंबर को जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फाइलेरिया जांच कैंप का आयोजन किया गया। फाइलेरिया जांच कैंप में लगभग 106 लोगों ने जांच करवाएं।
इससे पूर्व बीते 14 सितंबर को आयोजित जांच शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर वगैरह कि जांच में लगभग 65 लोगों ने अपनी जांच करवाई। तेनुघाट काली मंडा के पास लगे जांच कैम्प में लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी-अपनी जांच करवाई।
इस अवसर पर जांच टीम में एमटीएस विजय रजक, एलटी जितेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार, राम प्रसाद महतो एवं ज्ञानी प्रसाद, कोल्ड चेन गणेश कुमार, एनएम चंपा कुमारी एवं अजय सिन्हा, सहिया वीणा देवी, बिंदु देवी एवं माधुरी देवी, सेविका आशा कुमारी का अहम योगदान रहा है।
313 total views, 1 views today