फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। नोबेल कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक झारखंड में 40 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस वैश्विक महामारी के जो लक्षण पाए जाते हैं वह मलेरिया की दवा से कुछ हद तक ठीक होने का मामला दर्ज हुआ है। इसे देखते हुए तुपकाडीह (Tupkadih) स्टेट बैंक के सामने से मेन रोड होते हुए जोरिया किनारे तक बना नाला पूरी तरह भर चुका है।
और जहां तहां मिट्टी भराव के कारण जलजमाव हो गया है। उन बजबजाती नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो मच्छरों की संख्या बढ़ेगी। जिससे महामारी और फैलने का खतरा बना रहेगा। स्थानीय रहिवासियों ने जिला प्रशासन से नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
543 total views, 1 views today