डॉक्टर बनने का ख्वाब होगा पूरा
मुश्ताक खान/ झारखंड। कोयलांचल के फैसल रजा ने नीट की परीक्षा पास कर अपने लिए खास मुकाम हासिल किया है। इस परीक्षा में देश भर से कुल 13,26725 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें फैसल को 8,980वां रैंक हासिल हुआ है। जबकि राज्य में वह 93 रैंक पर है। झारखंड से नीट की परिक्षा पास करने वाले होनहार छात्रों को राज्य सरकार ने बतौर तोहफा रिम्स (राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल्स साइंस) रांची में प्रवेश का ऑफर दिया है। इससे फैसल के परिजन सहित उनके जानने वालों में खुशी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार फैसल रजा बोकारो जिला में कथारा के रहने वाले हैं, बचपन से ही फैसल को पढ़ाई में दिलचस्पी थी। बताया जाता है कि फैसल कथारा में अपने नाना- नानी के घर रहकर अपनी शिक्षा की शुरूआत की। नीट की परीक्षा में उसने अपना जौहर दिखाया इससे फैसल के नाना-नानी फुले नहीं समाते। फैसल का बचपन नाना मोहम्मद शहाबुद्दीन व नानी की गोद में बीता, हालांकि उसकी मां भी साथ ही रहती थी। लेकिन फैसल को सबसे ज्यादा उसके नाना – नानी व छोटे नाना मोहम्मद फारूक से प्यार के साथ-साथ सहयोग भी मिला।
फैसल ने कथारा डीएवी पब्लिक हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज से 12वीं तक सीबीएससी बोर्ड से शिक्षा पूरी की। डॉक्टर बनने का ख्वाब फैसल को बचपन से ही था, जिसे पूरा करने के लिए उसने नीट की परीक्षा दी और झारखंड में 93वां रैंक हासिल किया। 14 सितंबर 1998 में फैसल का जन्म हुआ और 9 जुलाई को रांची के रिम्स में प्रवेश मिल गया। उल्लेखनीय है कि फैसल अपने खानदान का पहला युवक है जिसे इस क्षेत्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
316 total views, 1 views today