विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में कुंदा पंचायत के किसानों के खेत में धान की फसल से खेत हरी -भरी नजर आ रही है। इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से धान की फसल तेजी से बढ़ रहे हैं। कहीं कहीं धान की बलिया भी आने लगी है।
इस क्षेत्र में खास कर है कुंदा, खखंड़ा, लावालौंग, मुरपा के आसपास के क्षेत्रों में इस बार वैश्विक महामारी के बावजूद धान की अच्छी फसल होने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा किसान मंडल लालपनियाँ के अध्यक्ष कार्तिक महतो ने बताया कि अच्छी बारिश की वजह से इस साल पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है।
हल्की हल्की बारिश धान के लिए अमृत का काम कर रही है। खेतों में धान की लहराती पौधों को देख रहिवासी किसान आनंदित है। क्षेत्र के करीब-करीब सभी पंचायतों में धन रोपनी का काम पूरा हो चुका है। इस वैश्विक महामारी में अच्छी फसल पैदावार होने से रहिवासी किसानों के लिए एक खुशी का अलग ही अनुभूति प्रदान करने वाली है।
332 total views, 1 views today