जामताड़ा (झारखंड)। नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 90 प्रतिशत के अनुदान पर खेती योग्य मशीनरी (यांत्रिक मशीनों) की प्रदर्शनी लगाई गई। ताकि पसंद आने पर सरकार की तरफ से अनुदान पर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी केनेतृत्व में कृषि यांत्रिक मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई। ताकि खेती के योग्य व कम खर्च पर चलने वाली मशीनों का चयन किया जा सके। इस मौके पर शेखर भैया ने कहा की झारखंड सरकार के कृषि मंत्री द्वारा भूमि संरक्षण के तहत जामताड़ा के किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं है।
जे.एस.एल.पी.एस के द्वारा गठित 18 सखी महिला मंडल ग्रुप को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो लाख रुपये का कृषि यंत्र का प्रशिक्षण नारायणपुर कार्यालय में किया गया। मौके पर बीडीओ जहीर आलम, बीपीएम इकबाल अहमद, डीएम लाइली हुड, वीरेन मिंज, एसडीएम रीता सिंह और ग्रीप्स कंपनी डीलर बिहारी जी एग्रो उपस्थित थे।
349 total views, 1 views today