तेनुघाट। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार 29 सितंबर को लगे लोक अदालत में कुल 16 मामले का निष्पादन एवं 1,77,800 रुपये की जुर्माना राशि वसूल किया गया। जिसमे उत्पाद विभाग के छह मामले में 27,800 रुपए की जुर्माना राशि वसूल किया गया। वहीं एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार की अदालत से 4 मामलों, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से 3, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएन कुजूर की अदालत से 4 एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो की न्यायालय से 5 मामलों का निष्पादन हुआ।
लोक अदालत के सफल संचालन के लिए चार बेंच का गठन किया गया। जिसके पहले बेंच में एसीजेएम सूरज प्रकाश ठाकुर एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच में एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार एवं अधिवक्ता रितेश जयसवाल, तीसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके चन्द्रा एवं अधिवक्ता राकेश कुमार तथा चौथे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएन कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी टुडु दिलीप एवं अधिवक्ता इम्तियाज आलम मौजूद थे। उक्त बातें कि जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार ने दी।
612 total views, 1 views today