प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में अति नक्सल प्रभावित पचमो पंचायत के रहावन सीआरपीएफ कैम्प में 24 जून को पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर ढाई सौ पौधा का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम दौरान सीआरपीएफ 26 बटालियन के समादेष्टा अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर रहावन सीआरपीएफ कैम्प के कंपनी कमांडर व असिस्टेंट कमांडेंट एम.डोलन मताई ने पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम में कुल 250 पौधों का पौधरोपण कैम्प के चारो ओर तथा सड़कों के किनारे किया।
कार्यक्रम में कंपनी कमांडर एम.डोलन मताई ने कहा कि जिस प्रकार से जंगलों से पेड़ों की कटाई की जा रही है। इसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे जीवन मे पड़ रहा है। पर्यावरण दूषित हो रहा है। भविष्य के लिए पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है। जिसके लिए पेड़-पौधों का लगाया जाना अति आवश्यक है। सभी लोगो को अपने जीवन काल मे एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए।
पौधरोपण से प्रकृति की सुंदरता, स्वच्छ वातावरण, जीव-जंतुओं के जीवन-यापन के लिए अनुकूल साधन, जल संचय, ससमय अनुकूल बारिश सहित वर्तमान समय मे विश्व की सबसे बड़ी चुनौती ग्लोबल वार्मिंग है। पेड़-पौधे को संरक्षित कर ग्लोबल वार्मिंग को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में रहावन थाना प्रभारी रणविजय सिंह,पचमों मुखिया रेणुका देवी, पूर्व मुखिया तेजनारायण महतों, संदीप कुजूर सहित सीआरपीएफ के दर्जन भर जवान मौजूद थे।
358 total views, 1 views today