जारंगडीह (बोकारो)। स्वामी विवेकानंद स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व विद्यालय स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा के एसओपी ओपी सिंह, विशिष्ट अतिथि जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी ए. के रॉय ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में बच्चे एवं बच्चियों ने परेड, मार्च पास्ट सौ मीटर, दो सौ मीटर एवं रिले रेस आदि खेल प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। यह मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि विद्यालय को सीसीएल प्रावधान अनुरूप दिए जाने वाली बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रबंधन हमेशा गंभीर रही है, बस जरूरत है कि स्कूल प्रबंधन सीसीएल द्वारा निर्धारित मापदंडो को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया की सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन स्कूल के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन के रिपेयरिंग, पावर वायरिंग करवाने आदि कार्यों को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर अनुशंसा एवं सहयोग किया जाएगा। वही उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को अपने निजी मद से दस हजार राशि नगद का सहयोग देने की घोषणा की। यहां सिंह एवं रॉय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आप उठो जागो और तब तक कर्म करो जब तक आपको सफलता नहीं मिल जाती है।
उन्होंने बच्चों से स्वामी विवेकानंद की बातों से प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक विषम परिस्थितियों में भी पठन-पाठन की क्रियाओं को जारी रखने में अपना अहम योगदान दे रहे है। इसके पूर्व कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य आर पी सिंह द्वारा दिया गया।
जबकि स्कूल के सचिव शिवपूजन सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत की इस अवसर पर सीसीएल के अधिकारियों में एस के सिंह, राजीव कुमार, महेंद्र विश्वकर्मा, गिरीश चंद्रा, श्रमिक नेता रामेश्वर साव, पीके जायसवाल, बाल गोविंद मंडल के रामेश्वर कुमार मंडल सहित स्कूल उपाध्यक्ष पुष्पांजलि नंदी अभिभावक प्रतिनिधि शैलेंद्र मुखी शिक्षक वीरमणि पांडे, साजेश गुप्ता, शीला सरकार, युगल किशोर झा, मुक्ता सागर, सुनीता दास, शाहिदा परवीन आदि उपस्थित थे।
643 total views, 1 views today